inner-banner

घुटने के आर्थराइटिस के बारे मे जाने

घुटने के आर्थराइटिस को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियाँ है | अगर माता-पिता को आर्थराइटिस है तो बच्चे को भी हो सकता है, यह पूरी तरह से सच नहीं है |

बहुत कम आर्थराइटिस हैं जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी मे जाती है |

अधिकतर लोगों मे यह दैनिक जीवन की गतिविधिओं पर निर्भर करता है | किस प्रकार का रहन सहन है, क्या खाते हैं और कितना व्यायाम करते हैं आदि पर निर्भर है |

खट्टा यानि नींबू और दही आदि खाने से आर्थराइटिस नहीं बढ़ता है, यह एक मिथ्या है, बल्कि यह दोनों पोषण के अच्छे श्रोत है इसलिए इनको खाने से दर्द नहीं बढ़त है |

इसी प्रकार खड़े होकर पानी नहीं पीने से आर्थराइटिस नहीं होता है यही भी एक भ्रांति है, हाँ बारिश व सर्दी के मौसम मे आर्थराइटिस का जरूर बढ़ जाता है, यह मौसम की वजह से होता है, मौसम ठीक होते ही दर्द भी काम हो जाता है |
डॉ शेखर श्रीवास्तव
विभागाध्यक्ष, आर्थोपीडिक्स
परमानन्द स्पेशल सर्जरी अस्पताल, दिल्ली

blog-10
Home Appointment WhatsApp Call
book

WhatsApp Us